1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सुब्रमण्यम स्वामी का PM मोदी पर तंज, पूछा-इस साल 15 अगस्त के भाषण में क्या वादा करने जा रहे हैं?

सुब्रमण्यम स्वामी का PM मोदी पर तंज, पूछा-इस साल 15 अगस्त के भाषण में क्या वादा करने जा रहे हैं?

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सत्ता पक्ष के साथ ही वो विपक्ष पर भी करारा हमला बोलते रहते हैं। अपनी भी सरकार पर भी वो सवाल दागते रहते हैं। इस बीच उन्होंने मोदी सरकार (Modi government) के वादों पर तंज कसा है और पूछा है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर क्या वादा करने जा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) अपने अलग ही अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सत्ता पक्ष के साथ ही वो विपक्ष पर भी करारा हमला बोलते रहते हैं। अपनी भी सरकार पर भी वो सवाल दागते रहते हैं। इस बीच उन्होंने मोदी सरकार (Modi government) के वादों पर तंज कसा है और पूछा है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर क्या वादा करने जा रहे हैं।

पढ़ें :- 'पतंजलि' ने अवमानना नोटिस का नहीं दिया जवाब, सुप्रीम कोर्ट, बोला- रामदेव-बालकृष्ण हाजिर हों

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार ने खूब तैयारियां की हैं। आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कई बड़ी योजनाओं का ऐलान भी कर सकते हैं और देशवासियों को तोहफा भी दे सकते हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) के भाषणका सभी इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami)  ने एक ट्वीट कर उन पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, 2017 में पीएम मोदी ने 2022 के 15 अगस्त के लिए कई वादे किए थे। जिसमें 2 करोड़ नई नौकरियां हर साल, सभी के लिए आवास, किसानों की आय दोगुनी करना और बुलेट ट्रेन। उन्होंने पूछा है कि ये वादे पूरे हुए हैं? इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि, वह इस साल 15 अगस्त के भाषण में क्या वादा करने जा रहे हैं?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...