लखनऊ: कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक लागू है. वहीं, लॉकडाउन में लोग पास का बेवजह प्रयोग कर सड़क पर उतर रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर लखनऊ डीसीपी ट्रैफिक के कार्यालय से संबंधित एक पत्र वायरल हो रहा है.
वायरल पत्र में कहा गया है कि 25 अप्रैल से ट्रैफिक पुलिस और ज्यादा सख्ती बरतने जा रही है. इसके तहत अब बिना पास के कोई भी गाड़ी सड़क पर नहीं चलने दी जाएगी. इसमें कहा गया है कि अलग-अलग रंग के पास जारी होंगे. हालांकि विशेष स्थिति में छूट दी जा सकती है.
वहीं, वायरल पत्र को फेक बताते हुए डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है. बयान के मुताबिक, सोशल मीडिया पर डीसीपी ट्रैफिक के कार्यालय से संबंधित जो आदेश चल रहा है, ऐसा कोई आदेश डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय से जारी नहीं किया गया है. वायरल हो रहे जारी आदेश में डीसीपी यातायात महोदया का न तो कोई हस्ताक्षर है और न ही ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है. खबर पूर्णतः असत्य है.