ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक और पत्र लिख कर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है।
नई दिल्ली: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक और पत्र लिख कर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि जेल में बंद आप मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व डीजी जेल संदीप गोयल की ओर से उन्हें जेल प्रशासन से धमकियां मिली हैं।
बताया जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि जैन को 10 करोड़ रुपये और गोयल को 12.50 करोड़ रुपये ‘प्रोटेक्शन मनी’ के रूप में दिए। इसके अलावा, उन्होंने केजरीवाल को देश का “सबसे बड़ा ठग” कहने के लिए उन पर निशाना साधा।
Yet another candid confession from Sukesh that exposes the true face of AAP – a party of Ugai, thagai, lutai
Details of cash payments involving 2 ministers of AAP with consent of Arvind Kejriwal.
Why is Mr Kejriwal not sacking Satyendra Jain & K Gehlot for a fair probe 1/n pic.twitter.com/r3z1oplspk
पढ़ें :- पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडन और सुनक टॉप 5 से आउट
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 7, 2022
सुकेश ने बताया कि मंत्री कैलाश गहलोत के फार्महाउस पर जैन को 50 करोड़ रुपये सौंपे थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि केजरीवाल और जैन बाद में हयात रीजेंसी होटल, भीकाजी कामा प्लेस में उनकी डिनर पार्टी में शामिल हुए थे।