रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने मुंबई और गोरखपुर के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन का फैसला लिया है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने मुंबई और गोरखपुर के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन का फैसला लिया है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। ट्रेन का संचालन दोनों दिशाओं में तय समय के मुताबिक किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 01171/01172 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 अप्रैल दिन बुधवार को व गोरखपुर से 16 अप्रैल दिन शुक्रवार को एक फेरे के लिये किया जायेगा।
प्रवक्ता के मुताबिक 01171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन 14 अप्रैल दिन बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01.00 बजे प्रस्थान थाणे से 01.23 बजे, कल्याण से 01.53 बजे, नासिक रोड से 04.48 बजे, भुसावल से 08.40 बजे, इटारसी से 13.45 बजे, जबलपुर से 17.40 बजे, सतना से 21.05 बजे, दूसरे दिन बांदा से 00.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.50 बजे, लखनऊ से 06.50 बजे, गोण्डा से 09.20 बजे तथा बस्ती से 10.30 बजे छूटकर गोरखपुर 12.15 बजे पहुंचेगी।
01172 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल, 2021 दिन शुक्रवार को गोरखपुर से 00.45 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 01.50 बजे, गोण्डा से 03.15 बजे, लखनऊ से 05.55 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 07.55 बजे, बांदा से 10.50 बजे, सतना से 14.35 बजे, जबलपुर से 18.15 बजे, इटारसी से 22.00 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 03.25 बजे, नासिक रोड से 07.20 बजे, कल्याण से 11.05 बजे तथा थाणे से 11.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.15 बजे पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 17, वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी के 03, तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।