1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. धूप से जली हुई स्किन कीचन में मौजूद इस चीज से होगी मिनटों में ठीक, अपनाएं ये घरेलू उपचार

धूप से जली हुई स्किन कीचन में मौजूद इस चीज से होगी मिनटों में ठीक, अपनाएं ये घरेलू उपचार

गर्मियों में टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है। तेज धूप की वजह से चेहरा डल और डार्क होने लगता है। ऐसे में शादियों का सीजन हो तो और भी मुसीबत ! टमाटर केवल शारीरिक पोषक तत्व ही नहीं देता बल्कि त्वचा के टैन को भी दूर करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों में टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है। तेज धूप की वजह से चेहरा डल और डार्क होने लगता है। ऐसे में शादियों का सीजन हो तो और भी मुसीबत ! टमाटर केवल शारीरिक पोषक तत्व ही नहीं देता बल्कि त्वचा के टैन को भी दूर करता है।

पढ़ें :- sweat excessively while waxing: पसीने की वजह से नहीं करा पाती वैक्स तो फॉलो करें ये टिप्स

टमाटर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। चावल के आटा के साथ लगाने से ये एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है।  टमाटर नेचुरल सन्स्क्रीन की तरह भी काम करता है। टमाटर को घर में टैनिंग हटाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें, चलिए आपको बताते है इसे लगाने का सही तरीका-

1. टमाटर और हल्दी

एक बाउल में टमाटर का रस, एक चुटकी हल्दी और एक चुटकी चंदन पाउडर का मिश्रण बनाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर सूखने के बाद धो लें।  हल्दी त्वचा की रंगत को सुधरता है और चंदन पाउडर त्वचा में निखार लाता है और टमाटर टैनिंग को दूर रखने में मदद करेगा। सप्ताह में एक बार इस मिश्रण को लगाने से आपको त्वचा में फर्क जरूर दिखेगा।

2. टमाटर और चीनी

पढ़ें :- Benefits of applying rice water on hair: चावल के पानी का ऐसे बनाएं नेचुरल कंडीशनर, इस तरह से करें इस्तेमाल

टमाटर और चीनी का पाउडर एक अच्छा एक्सफोलिएटर की तरह काम करते हैं।  एक चममच टमाटर और चीनी का पाउडर के मिश्रण को हल्के हाथ से त्वचा पर मसाज करें। करीब 2-3 मिनट तक मसाज करना काफी होता है। एक्सफोलिएशन करने के बाद थोड़ी देर चेहरे पर मिश्रण को छोर दें और फिर धो लें। ये स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाने के साथ त्वचा में निखार लाता है|

3. सनबर्न को कम करने में फायदा

टमाटर और चावल का आटा का मिश्रण एक अच्छा एक्सफोलिएटर है। दोनों के मिश्रण को चेहरे पर 2-3 मिनट तक स्क्रब करें और सूखने के बाद धो लें। चावल का आटा सनबर्न और परतदार त्वचा हो हटाने में सहायक है। चावल का आटा ठंडक देने के साथ त्वचा में हो रही जलन को कम करता है।

टमाटर त्वचा के काफी फायदेमंद है। टैनिंग, सनबर्न और परतदार त्वचा को ठीक करता है। हफ्ते में एक बार टमाटर का इस्तेमाल करने से त्वचा ग्लोइंग बनी रहती है।

(Disclaimer: लेख में दी हुई जानकारी घरेलू नुस्खे पर आधारित हैं।  इन नुस्खों को ट्राई करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं )

पढ़ें :- Side effects of applying fairness cream:गोरे होने या रंगत निखारने के लिए अगर लगाती हैं फेयरनेस क्रीम, तो जरुर जान लें इससे होने वाले नुकसान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...