HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dhadkan Style में सुनील शेट्टी ने अंजलि को किया बर्थडे विश, शिल्पा बोली- उफ्फ्फ देव

Dhadkan Style में सुनील शेट्टी ने अंजलि को किया बर्थडे विश, शिल्पा बोली- उफ्फ्फ देव

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बीते मंगलवार को अपना 46वां जन्मदिन मनाया. एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके यार-दोस्तों ने उनके स्पेशल दिन पर उन्हें बधाई दी वहीं सबसे स्पेशल विश सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की रही. दरअसल सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) शिल्पा को फिल्म 'धड़कन' (Dhadkan) स्टाइल में बर्थडे विश किया. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बीते मंगलवार को अपना 46वां जन्मदिन मनाया. एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके यार-दोस्तों ने उनके स्पेशल दिन पर उन्हें बधाई दी वहीं सबसे स्पेशल विश सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की रही. दरअसल सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) शिल्पा को फिल्म ‘धड़कन’ (Dhadkan) स्टाइल में बर्थडे विश किया.

पढ़ें :- Do Patti Trailer : फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर लॉन्च, मर्डर मिस्ट्री सुलझाती दिखीं काजोल, तो कृति सेनन का दिखा साइको अवतार

सुनील ने ‘धड़कन’ से अपने किरदार के अंदाज में शिल्पा को जन्मदिन को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, “तुम मुझे भूल जाओ ये हो नही सकता, में तुम्हारा birthday भूल जाऊं, ये तो कभी नहीं हो सकता अंजलि. शिल्पा शेट्टी तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.”

पढ़ें :- Photos: शेरवानी के साथ सिर पर पगड़ी पहन रणबीर कपूर फिर से बने दूल्हा, बारात में जमकर किया डांस

इसपर शिल्पा ने भी अपने ‘देव’ (सुनील शेट्टी) को अपने अंजलि के किरदार में जवाब देते हुए लिखा, “उफ्फ देव, तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद.” बता दें कि 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़कन’ में शिल्पा शेट्टी के साथ अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे. इस लव ट्रायंगल बेस्ड फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत और हिट साबित हुई थी.\

बात करें शिल्पा शेट्टी के 46वें जन्मदिन की तो एक्ट्रेस ने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस से मिले अपार प्रेम के लिए उनका धन्यवाद करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपना जन्मदिन मनाती हुई नजर आईं.

पढ़ें :- सामने आयी बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा की न्यू बॉर्न बेटी की पहली झलक, एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...