साउथ सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh babu) साउथ मूवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम है। अभिनेता इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सरकारु वारी पाटा' को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। इस मूवी से महेश दो साल के उपरांत पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। 'सरकारु वारी पाटा' (Sarkaru Vaari Pata) 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
मुंबई: साउथ सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh babu) साउथ मूवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम है। अभिनेता इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘सरकारु वारी पाटा’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। इस मूवी से महेश दो साल के उपरांत पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। ‘सरकारु वारी पाटा’ (Sarkaru Vaari Pata) 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
हाल ही में मूवी के प्री-रिलीज इवेंट (Pre-Release Event) के दौरान अभिनेता अपने मुश्किल के दिनों को याद कर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू (tears from eyes) आ गए। महेश बाबू ने बोला है कि- ‘इन दो सालों में बहुत सारी चीजें हुईं और बहुत सारी चीजें बदलती जा रही है। मैंने अपने करीबियों को भी खो दिया है।
लेकिन आप लोगों का सपोर्ट हमेशा से मिल रहा था। इतना मेरे लिए बहुत है। मैं अपनी लाइफ में आगे बढ़ने वाला है। इस 12 मई को सरकारु वारी पाटा रिलीज होने जा रही है, तो ये हम सबके लिए एक उत्सव से कम नहीं होगा।
'Edi jarigina, edi maarina, mee abhimanam maatram maaraledu'
There's a reason why Super 🌟 @urstrulyMahesh is loved by all ❤️#SVPOnMay12 #SarkaruVaariPaata #SVP #SVPMania @KeerthyOfficial @ParasuramPetla @MusicThaman @14ReelsPlus @GMBents @MythriOfficial @saregamasouth pic.twitter.com/LamrXJSRSl
पढ़ें :- झूठ का पुतला है वो... मैंने अपना खून दिया उसे मै हर कोर्ट में जाउंगी..., राखी ने पति को लेकर दिया बड़ा बयान
— GMB Entertainment (@GMBents) May 8, 2022
खबरों की माने तो महेश बाबू ने अपने बड़े भाई रमेश को खो दिया था। 8 जनवरी 2022 को अभिनेता के भाई का देहात हो गया था। महेश को कोरोना की वजह से भाई की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे। एक्टर को इस बात का आज भी बहुत मलाल है।