1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. फिर हुआ पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, मारे गए सैनिक और आतंकी

फिर हुआ पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, मारे गए सैनिक और आतंकी

By शिव मौर्या 
Updated Date

तेहरान। अमेरिका और भारत के बाद पाकिस्तान पर सर्जीकल स्ट्राइक करने वाला इरान तीसरा देश बन गया है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों ने 2018 में इरानी बार्डर गार्डस के जवानों को अगवा कर के अभी तक अपने कैद में रखा था। अपने सैनिको को छुड़ाने के लिए इरान ने पाकिस्तान के ऊपर सर्जीकल स्ट्राइक जैसी घटना को अंजाम दिया है। इस सर्जीकल स्ट्राइक को बीते मंगलवार को अंजाम दिया गया है।

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : CBI ने मनीष सिसोदिया को घोटाले का मास्‍टरमाइंड बताया,अदालत 30 अप्रैल को सुनाएगी फैसला

ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड्स आईआरजीसी ने खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान के काफी अंदर जाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे से अपने दो सैनिकों को भी छुड़ा लिया है।

आईआरजीसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईरान के सैनिकों ने पाकिस्तान के अवैध रूप से कब्जाए गए बलोचिस्तान में घुसकर जैश अल.अदल के कब्जे से अपने सैनिकों को मुक्त कराया है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पाकिस्तान के आतंकियो के साथ साथ कुछ सेना के सैनिको को भी मारा गया है क्योंकि वो आतंकियो को कवर कर रहे थे।

 

पढ़ें :- DC vs SRH Head to Head : आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच धमाकेदार मुकाबला, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...