नई दिल्ली। बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपने हॉट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 35 वर्षीय सुरवीन का एक बच्चा भी है लेकिन आप उनकी फिटनेस को देखकर यकीन नहीं कर सकते कि वो एक बच्चे की मां हैं।
दरसल सुरवीन अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं और स्ट्रिक्ट वर्कआउट और डाइट रूटीन फॉलो करती हैं। चलिए जानते हैं उनके फिटनेस सीक्रेट्स क्या है।
सुरवीन चावला सेक्रेड गेम्स 2 में नज़र आने वाली हैं। इस सीरीज़ के पहले सीज़न में उनका रोल ज़्यादा लम्बा नहीं था, मगर इस सीज़न में उनकी मौजदूगी रहेगी। उनके किरदार का नाम जोजो है।
सुरवीन 2015 में पार्च्ड में नज़र आयी थीं। इस फ़िल्म में उनके काम की काफ़ी तारीफ़ हुई थी। 2014 की फ़िल्म हेट स्टोरी 2 में सुरवीन के किरदार को काफ़ी पसंद किया गया। ख़ासकर, फ़िल्म के गाने आज फिर तुमपे प्यार आया है में सुरवीन के अंदाज़ ने होश उड़ा दिये थे।
सुरवीन ने अपनी शादी का खुलासा करके चौंका दिया था। उनकी शादी अक्षय ठक्कर से 2015 में हो चुकी थी, जिसका खुलासा ट्विटर के ज़रिए दिसम्बर 2017 में किया था।