1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2022 : सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

T20 World Cup 2022 : सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

T20 World Cup : जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही 35 रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने भारत की तरफ से एक नया इतिहास रच दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन के आंकड़े को छूने वाले सूर्या पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले ये कमाल कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

T20 World Cup : जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही 35 रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने भारत की तरफ से एक नया इतिहास रच दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन के आंकड़े को छूने वाले सूर्या पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले ये कमाल कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है। सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ गजब की पारी खेली और सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस बीच 3 छक्के व 5 चौके जड़े। सूर्या T20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 4 छक्कों और 6 चौकों से नाबाद 61 रन की पारी खेली है। सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी से भारत ने अंतिम पांच ओवर में 79 रन जोड़े।सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ गजब की पारी खेली और सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस बीच 3 छक्के व 5 चौके जड़े।

साल 2022 में अब तक सूर्यकुमार यादव ने 28 मैचों की 28 पारियों में 44.60 की औसत और 186.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 1026 रन बनाए हैं । सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला विरोधी टीमों पर कहर बनकर टूट रहा है। टूर्नामेंट में सुपर 12 के पांच मैंचों में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं और 75 की औसत साथ ही 193.96 की स्ट्राइक रेट से साथ उन्होंने 225 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनका अब तक का बेस्ट स्कोर 68 रन रहा है। मेलबर्न के ग्राउंड पर सूर्यकुमार यादव ने चारों ओर शॉट खेले। जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी पारी गजब की रही।

पढ़ें :- दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है...600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...