HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ऑस्ट्रेलिया में भी दिखा सूर्यकुमार यादव का जलवा, फिर खेली तूफानी पारी

ऑस्ट्रेलिया में भी दिखा सूर्यकुमार यादव का जलवा, फिर खेली तूफानी पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हर जगह वह अपनी बल्लेबाजी से सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. आस्ट्रेलिया पहुंचे सूर्यकुमार यादव का जलवा वहां भी देखने को मिल रहा है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हर जगह वह अपनी बल्लेबाजी से सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. आस्ट्रेलिया पहुंचे सूर्यकुमार यादव का जलवा वहां भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले एक वार्मअप मैच में अर्धशतक जड़ा है. इससे पता चलता है कि सूर्यकुमार यादव की फॉर्म टी20 क्रिकेट में इस समय कितनी शानदार है.
बता दें कि, सूर्य कुमार यादव ने  ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ पहले वार्मअप मैच में अर्धशतक जड़ा. भारत की तरफ से 20 ओवर में 158 रन बनाये. इसमें नंबर 4 पर उतरे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से ही रन निकले.
सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. बता दें कि ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत फेल रहे.

पढ़ें :- मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमटी, जड़ेजा-सुंदर का दिखा जलवा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...