1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राज्यसभा से 23 सांसदों का निलंबन आज खत्म, दोनों सदन दोपहर 12 बजे तक स्थगित

राज्यसभा से 23 सांसदों का निलंबन आज खत्म, दोनों सदन दोपहर 12 बजे तक स्थगित

18 जुलाई से शुरू संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है। विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निपथ मुद्दे पर चर्चा की मांग पर हंगामा कर रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इन मुद्दों पर चर्चा से बचता दिख रहा है। आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ है। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। 18 जुलाई से शुरू संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है। विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निपथ मुद्दे पर चर्चा की मांग पर हंगामा कर रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इन मुद्दों पर चर्चा से बचता दिख रहा है। आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ है। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

पढ़ें :- मुख्तार की मौत पर बोलीं अलका राय 'आज का दिन खास, बाबा विश्वनाथ-मोदी-योगी ने दिलाया न्याय'

आज जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की, जबकि सत्ता पक्ष राष्ट्रपत्नी कमेंट विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग करने लगे। सदन में शोर शराबा और हंगामा देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

 

उधर, राज्यसभा में भी विपक्षी सांसद महंगाई पर चर्चा कराने की मांग करने लगे. इस पर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि राज्य सभा के चेयरमैन ने कल ही कहा कि अगले हफ्ते से महंगाई पर चर्चा होगी, इसलिए आज कोई नोटिस स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस पर विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसे देखते हुए सदन की कार्यवाही 12ः00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इस बीच, बीजेपी ने संसद में अपनी रणनीति बनाते हुए कहा है कि बीजेपी संसद के दोनों सदनों में सोनिया गांधी से माफी की मांग करेगी। जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अर्जुन मेघवाल , पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी की बैठक में इसका फ़ैसला किया गया।

पढ़ें :- आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए किए ये वादे

लगातार हंगामे की वजह से राज्यसभा से अब तक 27 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं, जबकि लोकसभा से चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है। राज्यसभा के 23 सांसदों का निलंबन आज खत्म हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...