नई दिल्ली। सुजकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने बताया कि कंपनी ने दस लाख वाहनोां के उत्पादन के आंकड़े को पार कर लिया है। एसएमजी ने 21 अक्टूबर के एक बयान में ये बातें कहीं। कंपनी ने कहा कि यह सुजुकी की किसी भी उत्पादन इकाई के लिये 10 लाख का आंकड़ा प्राप्त करने का सबसे तेज मामला है।
बता दें कि, एसएमजी भारत में जापान की कंपनी सुजकी मोटर कॉरपोरेशन के लिए वाहन बनाती है और भारत में मारुति सुजुकी को वाहनों की आपूर्ति करती है। सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने फरवरी 2017 में उत्पादन शुरू किया था। कहने का मतलब ये है कि कंपनी ने महज तीन साल नौ महीने में 10 लाख के आंकड़े को हासिल कर लिया है।
बता दें कि, एसएमजी ने गुजरात के हंसलपुर में स्थित प्लांट में बलेनो के साथ उत्पादन की शुरुआत की थी। इसके बाद प्लांट ने जनवरी 2018 में स्विफ्ट का उत्पादन शुरू किया था। प्लांट ने मार्च 2018 से निर्यात की भी शुरुआत कर दी। सुजुकी के द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 में भारत में 15.8 लाख वाहनों का उत्पादन किया गया था, जिसमें एसएमजी की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत (4.10 लाख वाहनों) की रही।