बरेली। शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा से रेप आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद की स्थिति गुरुवार को भी गंभीर बनी हुई है। बरेली मेडिकल कॉलेज में भर्ती चिन्मयानंद का इलाज जारी है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि गुरुवार को उनका अल्ट्रासाउंड कराया गया और ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया। बता दें कि बुधवार की देर शाम चिन्मयानंद की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें प्राइवेट वार्ड नंबर आठ में रखा गया है।
आपको बता दें कि धारा 164 से तहत छात्रा के कलमबंद बयान दर्ज किए जाने के बाद सोमवार देर शाम स्वामी चिन्मयानंद की हालत अचानक बिगड़ गई थी। रात करीब आठ बजे मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट डॉक्टरों की टीम आश्रम में उनके आवास दिव्य धाम पहुंची और उपचार किया था।
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया था कि स्वामी चिन्मयानंद की डायबिटीज, कोलस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर की दवाएं पहले से चल रही थीं। उन्हें चार दिन से लूज मोशन होने के कारण कमजोरी भी आ गई थी। उनका ब्लड प्रेशर लो था।
हालांकि देर रात उनकी हालत स्थिर हो गई थी, लेकिन बुधवार शाम फिर से उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं स्वामी पर आरोप लगाने वाली छात्रा ने कहा कि चिन्मयानंद बच्चा बन कर बीमार होने का नाटक कर रहे हैं।