1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Elections 2022 : अब चंदौली में खुले में मिलीं VVPAT पर्चियां, दोबारा चुनाव कराने की मांग उठी

UP Elections 2022 : अब चंदौली में खुले में मिलीं VVPAT पर्चियां, दोबारा चुनाव कराने की मांग उठी

UP Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की मतगणना के कुछ ही घंटे शेष हैं, लेकिन मतगणना से पहले ही ईवीएम लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) , बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) और कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को वाराणसी में EVM पकड़े जाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये समाचार यूपी की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की मतगणना के कुछ ही घंटे शेष हैं, लेकिन मतगणना से पहले ही ईवीएम लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) , बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) और कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को वाराणसी में EVM पकड़े जाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये समाचार यूपी की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!

पढ़ें :- बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा खारिज, आंवला से आबिद अली का नामांकन जांच में वैध निकला

फाजिल नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो ट्वीट कर प्रदेश में सत्तारूढ योगी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा कि चोर चोरी से जाए, हेरा-फेरी से न जाए।

मौर्य ने कहा योगी सरकार अभी भी ईवीएम मशीन की हेरा-फेरी कर जनादेश पर डकैती डालना चाहती है। अब समझ में आया कि सूपड़ा साफ होने के बाद भी भाजपा, सरकार बनाने का दम्भ क्यों भर रही है। मौर्य ने बताया कि यह ईवीएम मशीन से भरी डीसीएम का वीडियो शिवपुर विधानसभा, वाराणसी का है।

ईवीएम (EVM) पर सवालों के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में खुले में वीवीपैट (VVPAT) की पर्चियां मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। खुले में वीवीपैट (VVPAT) की पर्चियों को मिलने के बाद चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट (Syedaraja Assembly Seat) से बसपा प्रत्याशी अमित यादव ने इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। इसके साथ ही साथ उन्होंने सैयदराजा में दोबारा चुनाव की भी मांग की है।

पढ़ें :- Lucknow UP Board Topper List : लखनऊ शहर का इन मेधावियों ने नाम किया रोशन

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली की सैयदराजा विधानसभा के बसपा प्रत्याशी अमित यादव वीवीपैट की पर्चियां दिखा रहे हैं। अमित यादव का आरोप है कि वीवीपैट की प्रतियां उनको सैयदराजा विधानसभा के अमादपुर पोलिंग बूथ के पास फेंकी हुई मिली थी। अमित यादव बताया कि यहां पर सैकड़ों की तादात में पर्चियां थी। इस मामले के सामने आते ही बसपा के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। बसपा प्रत्याशी अमित यादव का आरोप है कि उन्हें जो पर्चियां मिली थी उनमें सपा, बसपा सहित कई अन्य दलों की वीवीपैट पर्चियां हैं, लेकिन इनमें भाजपा से संबंधित कोई भी वीवीपैट की पर्ची नहीं है। लिहाजा में इसमें गड़बड़ी की संभावना दिखाई दे रही है।

आरोप लगाते हुए बसपा के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए है। उधर आधी रात की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला प्रशासन के लोग भी बसपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि बसपा के जिलाध्यक्ष ने बताया है कि किसी बूथ पर उनको वीवीपैट की प्रतियां मिली है। उसी के संदर्भ में इनकी शिकायत थी। इनका प्रार्थना पत्र ले लिया गया है। जिलाधिकारी से वार्ता भी हो गई है और जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी, वह की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...