रामानंद सागर की 'रामायण' में राम किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल (Arun govil) आज कई दशकों बाद भी दर्शकों के फेवरिट हैं. आपको बता दें, जब स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Swami Jagadguru Rambhadracharya), टीवी के राम से मिले तो वह बेहद इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
मुंबई: रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल (Arun govil) आज कई दशकों बाद भी दर्शकों के फेवरिट हैं. आपको बता दें, जब स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Swami Jagadguru Rambhadracharya), टीवी के राम से मिले तो वह बेहद इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
वहीं उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भगवत कथा कर रहे स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य के पास टीवी के राम अरुण गोविल आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं तो जगद्गुरु भावुक हो जाते हैं. वह उन्हें सीना से लगाकर रोने लग जाते हैं और काफी देर तक एक्टर को सीने लगाए रखते हैं.
राम जी का अभिनय करने वाला भी हम सबके लिए प्रभु का रूप हैं 🙏🏻💐
रामभद्राचार्य जी महाराज अरुण गोविल जी को गले लगा कर रो दिए🙏🏻😥 pic.twitter.com/o1raEEWWF5— Harsha Patel 🇮🇳 (@harshasherni) January 4, 2023
ये नजारा देखने वाले आसपास खड़े लोग भी इमोशनल हो जाते है. वहीं वीडियो देख यूजर्स भी भावुक हो रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी जन्म से ही देख पाने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन वह अपने विचारों और सत्संग से लोगों को मंत्र मुग्ध कर देते हैं.