1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. मेडल से चूकने पर स्वप्ना बर्मन ने खोया आपा, भारतीय एथलीट को बता दिया ट्रांसजेंडर, कहा- ‘मैं अपना मेडल वापस चाहती हूं…’

मेडल से चूकने पर स्वप्ना बर्मन ने खोया आपा, भारतीय एथलीट को बता दिया ट्रांसजेंडर, कहा- ‘मैं अपना मेडल वापस चाहती हूं…’

Swapna Barman vs Nandini Agasara: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के महिला हेप्टाथलान इवेंट में पदक से चूंकने के बाद भारतीय एथलीट स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) ने बड़ा आरोप लगाया है। चौथे पायदान पर रहीं स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) ने सोशल मीडिया पर भारतीय एथलीट नंदिनी अगसरा (Nandini Agasara) को ट्रांसजेंडर बताया दिया। इसके साथ उन्होंने नंदिनी को मेडल से चूकने की वजह बात दी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Swapna Barman vs Nandini Agasara: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के महिला हेप्टाथलान इवेंट में पदक से चूंकने के बाद भारतीय एथलीट स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) ने बड़ा आरोप लगाया है। चौथे पायदान पर रहीं स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) ने सोशल मीडिया पर भारतीय एथलीट नंदिनी अगसरा (Nandini Agasara) को ट्रांसजेंडर बताया दिया। इसके साथ उन्होंने नंदिनी को मेडल से चूकने की वजह बात दी।

पढ़ें :- Asian Games 2023: भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, एशियाड खेलों में जीते 100 मेडल

दरअसल, महिला हेप्टाथलान फाइनल इवेंट (Women’s Heptathlon Final Event) में रविवार (1 अक्टूबर) को तीसरे पायदान पर रहीं और उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया। जबकि स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) चौथे नंबर पर रहीं। जिसकी वजह से वह मेडल नहीं जीत पायीं। इसके बाद स्वप्ना बर्मन का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वप्ना बर्मन ने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में मुझे अपना ब्रान्ज मेडल एक ट्रांसजेंडर महिला के हाथों गंवाना पड़ा है। मैं अपना मेडल वापस चाहती हूं क्योंकि यह एथलिटिक्स के नियमों के विपरीत है। प्लीज़, मेरी मदद कीजिए और मेरा साथ दीजिए।’ हालांकि, स्वप्ना ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

 

पढ़ें :- Asian Games 2023 : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड मेडल, पेरिस ओलंपिक का भी रास्ता साफ

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...