1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Swara Bhaskar-Fahad Ahmed: स्वरा और फहाद अहमद के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए अखिलेश यादव, शेयर की तस्वीरें

Swara Bhaskar-Fahad Ahmed: स्वरा और फहाद अहमद के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए अखिलेश यादव, शेयर की तस्वीरें

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और फहाद अहमद शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनके वैवाहिक समारोह में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए। अखिलेश यादव ने शादी समारोह की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद दी है। इसके साथ ही इस​ फिल्म जगत की कई हस्तियां भी इस शादी समारोह में शामिल हुए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Swara Bhaskar-Fahad Ahmed: फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और फहाद अहमद शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनके वैवाहिक समारोह में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए। अखिलेश यादव ने शादी समारोह की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद दी है। इसके साथ ही इस​ फिल्म जगत की कई हस्तियां भी इस शादी समारोह में शामिल हुए थे।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा पर हमला, कहा-नीरव मोदी, ललित मोदी और मेहुल चौकसी में से कोई भी पिछड़ी जाति का नहीं

बता दें कि, अखिलेश यादव ने जो तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है उसमें उनके साथ माकपा नेता सीताराम येचुरी भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में स्वरा और फहाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस स्टार कपल की शादी के प्री-वेडिंग और वेडिंग सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अखिलेश का नया समीकरण, राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस से की ये बड़ी मांग

स्वरा ने अपने कोर्ट मैरिज की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं जो आपके ठीक बगल में होती है। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक दूसरे को पाया। मेरे दिल में आपका स्वागत है फहाद अहमद। यहां बहुत शोर है पर यह तुम्हारा है।’

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...