1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप से बाहर होने पर छलका बुमराह का दर्द, कहीं ये बातें

T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप से बाहर होने पर छलका बुमराह का दर्द, कहीं ये बातें

मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने खास लोगों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान को सपोर्ट करूंगा।'

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 world cup 2022:  ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की तरफ से इसकी अधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। वहीं, टी20 विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह का दर्द भी छलका है। इसको लेकर उन्होंने अपने मन की बात शेयर की है।

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल

जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने खास लोगों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान को सपोर्ट करूंगा।’ वहीं, इसको लेकर बीसीसीआई का रिऐक्शन भी आया है। बीसीसीआई ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘हमारा स्पीडस्टार जल्द ठीक हो।’

पढ़ें :- आज LSG और CSK के बीच आर-पार का मुकाबला; हेड टू हेड रिकॉर्ड से लेकर पिच रिपोर्ट तक, जानें पूरी डिटेल्स

बता दें कि, बुमराह की जगह टी20 विश्व कप में किसको शामिल किया जाएगा ये अभी कंफर्म नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान वाली को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा जा सकता है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...