1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 world cup 2022: आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2022 की प्राइज मनी का किया ऐलान, जानिए जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने करोड़

T20 world cup 2022: आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2022 की प्राइज मनी का किया ऐलान, जानिए जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने करोड़

विश्व कप के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। इन सबके बीच आईसीसी ने मेगा इवेंज के लिए प्राइज मनी का अधिकारिक ऐलान कर दिया है। प्राइज मनी को जानने के लिए फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब आईसीसी ने इस मेगा इवेंज के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्व कप के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। इन सबके बीच आईसीसी ने मेगा इवेंज के लिए प्राइज मनी का अधिकारिक ऐलान कर दिया है। प्राइज मनी को जानने के लिए फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब आईसीसी ने इस मेगा इवेंज के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि रखी गई है।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

भारतीय करेंसी के हिसाब से यह राशि लगभग 45.66 करोड़ रुपए की है। वहीं, इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। ICC ने घोषणा की है कि 13 नवंबर को मेलबर्न में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम को $1.6 मिलियन की पुरस्कार राशि मिलेगी, वहीं उपविजेता टीम को आधीर राशि से नवाजा जाएगा।

 प्राइज मनी लिस्ट

विजेता – 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए)
उप-विजेता – 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को – 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए)
सुपर 12 में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
सुपर 12 से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 70 हजार डॉलर (लगभग 57,09 लाख रुपए)
पहले राउंड में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)
पहले राउंड से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को – 40 हजार डॉलर (लगभग 33.62 लाख रुपए)

 

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...