1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 world cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में खेल सकते हैं ये खिलाड़ी, ICC ने बताई टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

T20 world cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में खेल सकते हैं ये खिलाड़ी, ICC ने बताई टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

टी20 विश्व कप का आगाज आज से हो गया है। इस मेगा इवेंट में 16 ​टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को और ज्यादा तेज कर दिया है। भारतीय टीम भी अपनी तैयारी को धार देने में जुटी हुई है। सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीने बहा रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

T20 world cup 2022: टी20 विश्व कप का आगाज आज से हो गया है। इस मेगा इवेंट में 16 ​टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को और ज्यादा तेज कर दिया है। भारतीय टीम भी अपनी तैयारी को धार देने में जुटी हुई है। सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीने बहा रहे हैं। इन सबके बीच आईसीसी ने सभी टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी है।

पढ़ें :- IPL Point Table : राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ के समीकरण को उलझाया

इसमें अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिनर खिलाए हैं। साथ ही आईसीसी ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत के ऊपर दिनेश कार्तिक को मौका दिया है। बात दें, टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। आईसीसी द्वारा चुनी गई भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के मुताबिक, रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे।

विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। नंबर चार पर आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को रखा है और उनके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को जगह दी है। भारत का यह बैटिंग ऑर्डर तो लगभग तय ही था, मगर पेच गेंदबाजी में फंसा है।

आईसीसी द्वारा चुनी गई भारत की संभावित XI
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (wk), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

 

पढ़ें :- IPL 2024 : मुंबई इंडियंस की 5वीं हार, हार्दिक पंड्या बोले-खुद को मुसीबत में डाल लिया...

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...