1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. चेहरे पर चमक और निखार के लिए हफ्ते में एक बार जरुर लें स्टीम, ये हैं फायदे

चेहरे पर चमक और निखार के लिए हफ्ते में एक बार जरुर लें स्टीम, ये हैं फायदे

सर्दी जुखाम में तो स्टीम लेते है पर क्या आप जाते है चेहरे पर स्टीम लेने के फायदों के बारे में। फेस पर स्टीम लेने से त्वचा को पोर्स खुल जाते हैं। जिससे गंदगी और डेड स्किन हट जाती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सर्दी जुखाम में तो स्टीम लेते है पर क्या आप जाते है चेहरे पर स्टीम लेने के फायदों के बारे में। फेस पर स्टीम लेने से त्वचा को पोर्स खुल जाते हैं। जिससे गंदगी और डेड स्किन हट जाती है। इतना ही नहीं ब्लैकहैड्स तो गायब ही हो जाते हैं। फेस को स्टीम लेने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। डल और डिहाइड्रेटेड होती है। ऐसे में स्टीम काफी फायदेमंद है।

पढ़ें :- sweat excessively while waxing: पसीने की वजह से नहीं करा पाती वैक्स तो फॉलो करें ये टिप्स

चेहरा जवां और चमकदार नजर आता है..

इसके अलावा चेहरे को स्टीम देने से त्वचा डिहाइड्रेट होती है। चेहरे पर पानी की कमी से होने वाली समस्याएं ठीक होती हैं।
फेस स्टीम से स्किन जवां होती है। स्टीम लेने से कोलेजन और अलास्टिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है जिससे चेहरा जवां और चमकदार नजर आता है।

ये हैं तरीका..

एक भगोने या किसी बर्तन में पानी को उबाल लें। अब किसी आरामदायक बर्तन में उस पानी को निकाल लें। एक तौलिया ले लिजिए और सिर से ढककर पानी से भरे बर्तन के पास बेहद सावधानी पूर्वक ले जाएं ताकि आप जले न। फिर स्टीम लें। वैसे आज कल बाजार में कई तरह के स्टीम लेने वाले उपकरण मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आप बेहद सावधानी पूर्वक स्टीम ले सकती हैं।

पढ़ें :- Benefits of applying rice water on hair: चावल के पानी का ऐसे बनाएं नेचुरल कंडीशनर, इस तरह से करें इस्तेमाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...