1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Tamil Nadu News : कांचीपुरम जिले के पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत और 15 झुलसे

Tamil Nadu News : कांचीपुरम जिले के पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत और 15 झुलसे

तमिलनाडु  (Tamil Nadu) के कांचीपुरम जिले (Kanchipuram District) में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में आग लग गई है। आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर से उधर भागने लगे। आग इतनी भीषण लगी है कि अबतक 8 लोगों की मौत होने की सूचना है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  तमिलनाडु  (Tamil Nadu) के कांचीपुरम जिले (Kanchipuram District) में एक पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में आग लग गई है। आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर से उधर भागने लगे। आग इतनी भीषण लगी है कि अबतक 8 लोगों की मौत होने की सूचना है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि, इस दौरान फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कांचीपुरम कलेक्टर एम आरती (Kanchipuram Collector M Aarti) ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया है।

पढ़ें :- कांग्रेस में हुआ बड़ा बदलाव: शक्ति सिंह गोहिल बने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष, दीपक बावरिया इन दो राज्यों का बनाया गया प्रभारी

मीडिया से बातचीत करते हुए कलेक्टर आरती ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation)जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर आरती ने बताया कि हालात नियंत्रण में है। अभी किसी के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस मामले की छानबीन के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...