नई दिल्ली। TATA की नई SUV Harrier भारत में लॉन्च हो गए हैं। Tata Harrier को मुंबई के एक इवेंट में लॉन्च किया गया जिसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये से है ये वेरिएंट XE होगा, जबकि टॉप मॉडल XZ की शुरुआती कीमत 16.25 लाख रुपये है। जाने TATA की नई SUV Harrier की खास फीचर्स के बारे में…
Tata Harrier के अलग अलग वेरिएंट्स की कीमत
XE Rs. 12.69 lakhs
XM Rs. 13.75 lakhs
XT Rs. 14.95 lakhs
XZ Rs. 16.25 lakhs
- कंपनी ने नए OMEGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे Land Rover D8 से लिया गया है जिसे Discovery Sport में भी यूज किया गया है।
- Tata Harrier में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है।
- लॉन्च के वक्त ऑटोमैटिक वेरिएंट नहीं उपलब्ध है, लेकिन बाद में इसके 7-सीटर वर्जन में ऑटोमैटिक दिया जाएगा।
- यह 5-सीटर वर्जन में उपलब्ध होगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल, फ्लोटिंग टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का भी सपोर्ट मिलता है।