नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए Tata Motors अपनी पहली Sub-Compact Electric SUV (सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी) कार 19 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। Tata Nexon की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के लॉन्च से पहले जानते हैं उसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस के बारे में….
Tata Nexon इलेक्ट्रिक SUVमें होगी ये खासियत
- नेक्सन की जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी को अल्ट्रोज ईवी और टिगोर ईवी में भी लॉन्च किया जाएगा।
- नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में 28.8kWh बैटरी पैक दिया गया है।
- इस बैटरी पैक को IP67 रेटिंग मिली है, जिसपर पानी और धूल का असर नहीं होता।
- बैटरी पैक में लिक्विड कूलिंग फीचर मिलेगा, ताकि गर्म तापमान में भी बेहतर परफॉरमेंस मिले।
- नेक्सॉन इलेक्ट्रिक में 95kW का मोटर है, जो 254Nm का टॉर्क पैदा करेगा।
- इस इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट करीब 129HP है।
- नेक्सॉन एसयूवी फुल चार्जिंग पर 300 किमी की दूरी तय कर सकती है।
- टाटा नेक्सन ईवी दिखने में मौजूदा टाटा नेक्सन जैसी ही होगी।
- इसके इंटीरियर में कई बदलाव होंगे।
- इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूदा मॉडल से अलग होगा।
- कंपनी इसे 15 से 17 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है।
- टाटा मोटर्स ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में जिपट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी दी है, ताकि लोगों को ड्राइविंग के दौरान परफॉरमेंस, कंफर्ट और अफोर्डेबिलिटी का अहसास हो।