नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार वैगन आर हैचबैक पर बेस्ड हो सकती है। हाल ही में खबरें आई थीं कि मारुति ने Futuro-E नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है। आइये जानते हैं इसकी खासियत के बारे में….
Futuro-E की खासियत
- मारुति सुजुकी पिछले एक साल से अपनी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग कर रही है, कई बार उसे स्पॉट भी किया जा चुका है।
- यह कार Futuro-E हो सकती है।
- कंपनी इस कार को 150 से 200 किमी की रेंज के साथ लॉन्च कर सकती है, जो एक शहर में घूमने-फिरने के लिए पर्याप्त है।
- इस कार में कंपनी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दे सकती है। मारुति के लिए चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि देश के कई ब्रांड्स अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर चुके हैं।
- टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ह्यूंदै पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ बाजार में कदम रख चुकी हैं।
- मारुति इलेक्र्टिक व्हीकल का बाजार वित्त 2023 तक बढ़ कर दो अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा, वहीं घरेलू कार बाजार सेगमेंट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी मारुति सुजुकी की होगी।
- वहीं Futuro-E मारुति का यह सपना पूरा करने में मदद करेगी।
- मारुति सुजुकी अपनी इस इलेक्ट्रिक Futuro-E की एक्स-शोरूम कीमत सात से दस लाख के बीच रख सकती है, वहीं इससे मुकाबला करने वाली टाटा टिगोर ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 9.44 लाख रुपये से 9.75 लाख रुपये के बीच है।
- मारुति Futuro-E में कन्वेंशनल फ्रंट ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी टेललाइट्स भी मिलेंगी।
- इसमें अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
- इसकी लंबाई 3655 एमएम, चौड़ाई 1620 एमएम और ऊंचाई 2435 एमएम हो सकती है।
- इसका व्हीलबेस 2435 एमएम रखा जा सकता है।
- Futuro-E में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा।
- इस कार को रेगुलर 15A सॉकेट के साथ DC फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकेगा।
- इसकी रेंज 130 किमी के आसपास हो सकती है।