नई दिल्ली। आज के इन महंगाई के दौर में सभी अपनी इनकम बढ़ाने की कोशिश में लगे रहते हैं लेकिन, इनकम के साथ ही टैक्स का बोझ भी बढ़ने लगता है। ऐसे में कई बार यह सवाल उठता है कि आखिर कैसे आपकी इनकम अच्छी खासी रहे, लेकिन टैक्स को बोझ न बढ़े। आपको बता दें कि इनकम टैक्स एक्ट 1962 (Income Tax Act, 1962) में कई ऐसे नियम हैं, जिनकी मदद से आप अपने टैक्स बचत कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ खास विकल्पों के बारे में जिनकी वजह से आप अधिक इनकम होने के बाद भी टैक्स बचत करने में सफल हो सकते हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं, जहां आप टैक्स फ्री रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इन योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करने पर आपको टैक्स में छूट मिलती है। साथ ही इन योजनाओं पर इन्वेस्टमेंट करने से जो इनकम होती है वो टैक्स फ्री होती है।
यह हैं खास विकल्प
पब्लिक प्रोविडें फंड—-
- लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए पीपीएफ सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है।
- इसमें 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
- पीपीएफ में आप सालान कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
- किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट खोल सकते हैं।
- Income Tax एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप PPF में सालाना 1.5 लाख रुपये के इन्वेसट्मेंट पर टैक्स छूट पा सकते हैं।
- PPF पर ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा की जाती है।
एम्पलॉई प्रोविडेंट फंड—-
- EPF में निवेश भी एक बेहतर विकल्प माना जाता है।
- EPF का फंड आप रिटायर होने के बाद भी निकाल सकते हैं।
- अगर आप लगातार 5 साल तक EPF में इन्वेसट्मेंट करते हैं तो इसके बाद आप EPF का फंड निकाल सकते हैं।
- इसमें इन्वेस्टमेंट, रिटर्न, मेच्योरिटी टैक्स फ्री है।
यूनिट इंश्योरेंस प्लान्स—-
- ULIP एक ऐसा प्लान है जहां इंश्योरेंस और इनवेस्टमेंट का लाभ एक में ही शामिल होता है।
- अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यूलिप सबसे अच्छा है।
- यूलिप फंड पांच साल के बाद ही मेच्योर होता है।
- मेच्योर होने के बाद जो भी रकम आती है वो टैक्स-फ्री होती है।
सुकन्या समृद्धि योजना—-
- सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है।
- जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है।
- इसमें 8.5 फीसदी की ब्याज मिलती है।
- इसमें टैक्स छूट के साथ-साथ मेच्योरिटी पूरी होने के बाद इसकी इनकम टैक्स फ्री होती है।