1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. INDvENG: BCCI ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, केएल राहुल ने की वापसी

INDvENG: BCCI ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, केएल राहुल ने की वापसी

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. इस बीच बुधवार को आखिरी दो मैचों के लिए इंडियन क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. इस बार जहां अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पंचाल को बीसीसीआई ने रिलीज कर दिया है तो वहीं केएल राहुल ने टीम में वापसी की है. बता दें कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में सीरीज के बाकी दोनों मैच खेले जाएंगे.

पढ़ें :- डीसी बनाम एसआरएच मैच में कैसी होगी पिच और किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका? चेक करें पूरी डिटेल्स

24 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से होगा. फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उमेश यादव टीम के साथ अहमदाबाद में जुड़ेंगे. वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियंक पंचाल के अलावा अंतिम दोनों मैचों के लिए शार्दुल ठाकुर को भी बोर्ड ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया है.

अगले दो मैचों के लिए इंडियन क्रिकेट टीम:

नेट बोलर्स- अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार.

स्टैंड बाय प्लेयर्स- केएस भारत और राहुल चाहर.

टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...