नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की रशेल से शादी को लेकर मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट लेंगे यादव का लेकिन शादी कहीं और करेंगे। मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) के इस बयान के बाद तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप (Tej Pratap) ने उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई है।
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की रशेल से शादी को लेकर मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट लेंगे यादव का लेकिन शादी कहीं और करेंगे। मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) के इस बयान के बाद तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप (Tej Pratap) ने उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई है।
रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..!
बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 11, 2021
उन्होंने ट्वीट कर मामा को खुली चुनौती दी है। उन्होंने लिखा है कि, ‘रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!
हत्यारे साधु यादव का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा किया गया।
हमारी माँ-बहनों की इज़्ज़त को सरेआम बेइज़्ज़त करने वाले उस “कंस” को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर अपनी माँ का दुध पिया है तो मैदान में आके करले दो-दो हाथ।
या अगर औकात है तो सामने में सीधा खड़ा होकर हीं दिखा दें! pic.twitter.com/5tzlbxd9uW
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 11, 2021
पढ़ें :- चीन ने हमारी सीमा में दो गांव बसा लिए लेकिन बुलडोज़र तो दूर उसके बारे में दो शब्द भी नहीं बोल सकें : तेजस्वी यादव
इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि,’हत्यारे साधु यादव (Sadhu Yadav) का पुतला दहन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा किया गया। हमारी मां-बहनों की इज़्ज़त को सरेआम बेइज़्ज़त करने वाले उस “कंस” को मेरा खुला निमंत्रण है कि अगर अपनी मां का दुध पिया है तो मैदान में आके करले दो-दो हाथ। या अगर औकात है तो सामने में सीधा खड़ा होकर हीं दिखा दें! गौरतलब है कि साधु यादव (Sadhu Yadav) ने कहा था कि तेजस्वी ने सब चौपट कर दिया। उसको राजयोग था लेकिन सब खत्म हो गया।