1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Tejashwi Yadav:लालू यादव के घर गूंजी किलकारी , बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव बने पिता, पत्नी राजश्री ने दिया बेटी को जन्म

Tejashwi Yadav:लालू यादव के घर गूंजी किलकारी , बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव बने पिता, पत्नी राजश्री ने दिया बेटी को जन्म

लालू यादव के आंगन में किलकारी गूंजी है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दादा बन गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tejashwi Yadav : लालू यादव के आंगन में किलकारी गूंजी है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दादा बन गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया है। तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर बेटी के जन्म की जानकारी साझा की है तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। साल 2021 में राजश्री और तेजस्वी की लव मैरिज शादी हुई थी। यह शादी उस साल काफी चर्चा में रही थी।

पढ़ें :- UP Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में तेज आंधी - बारिश के साथ गिरेंगे ओले

तेजस्वी के ट्वीट पर ही उनके समर्थकों समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं की ओर से बधाइयां दी गई हैं। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी. केजरीवाल ने बच्ची को अपना आशीर्वाद दिया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...