HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Burqa Controversy: तेलंगाना के गृहमंत्री अली ने महिलाओं के कपड़ों पर की टिप्पणी, बोले- ‘जब वो छोटे कपड़े पहनती हैं तो…’

Burqa Controversy: तेलंगाना के गृहमंत्री अली ने महिलाओं के कपड़ों पर की टिप्पणी, बोले- ‘जब वो छोटे कपड़े पहनती हैं तो…’

तेलंगाना (Telangana) में बुर्के (Burqa) को लेकर विवाद (Controversy) बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में तेलंगाना के गृह मंत्री (Home Minister) महमूद अली (Mahmood Ali) ने घटना की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) में बुर्के (Burqa) को लेकर विवाद (Controversy) बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में तेलंगाना के गृह मंत्री (Home Minister) महमूद अली (Mahmood Ali) ने घटना की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को छोटे कपड़े (Short clothes) पहनने पर नसीहत तक दे डाली।

पढ़ें :- चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा-BJP वोटर लिस्ट से गरीब और दलितों के कटवा रही नाम

दरअसल, हाल में हैदराबाद (Hyderabad) के संतोष नगर (Santosh Nagar) के केवी रंगारेड्डी कॉलेज (KV Rangareddy College) की छात्राओं ने बुर्का (Burqa) पहनकर एग्जाम देने से रोकने का आरोप लगाया था। छात्राओं का कहना था कि उन्हें बुर्का पहनकर एग्जाम देने के लिए मना कर दिया गया। बुर्का उतारने के बाद ही एग्जाम हॉल (Exam Hall) में एंट्री मिली। इस पर महमूद अली ने कहा, ‘हो सकता है कि कोई हेडमास्टर ऐसा कर रहे हों, लेकिन उनकी नीति पूरी तरह से सेक्यूलर है। लोग जो चाहें वो पहन सकते हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि बुर्का नहीं पहना जा सकता है, वह इस पर एक्शन लेंगे। अगर आप यूरोपियन ड्रेस पहनते हो तो यह भी सही नहीं होगा। हमें अच्छे कपड़े पहनने चाहिए, खासकर महिलाओं को ऐसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं कम कपड़ों में होंगी तो उनके लिए ये एक समस्या हो सकती है, लेकिन अगर पूरे कपड़े पहनती हैं तो लोग इस पर कुछ नहीं कहेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...