नई दिल्ली। ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान के बीच सीधे युद्ध के आसार बन गए हैं। अमेरिका की ताकत को देखते हुए ईरान सीधे तौर पर हमला करना नहीं चाहता। हालांकि बदले की आग में धधक रहा ईरान अपने सहयोगी गुटों की सहायका से अमेरिका के ठिकानों पर छोटे-छोटे हमले कर रहा है।
रविवार देर रात को भी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर दोबारा रॉकेट से हमला हुआ। अमेरिका ने इस हमले का आरोप ईरान के ऊपर लगाया है। इस मौके पर हम आपको अमेरिका और ईरान की सैन्य ताकत के बारे में बताने जा रहे हैं। दुनिया के देशों की सैन्य ताकत का आंकलन करने वाली ग्लोबल फायर पॉवर इंडेक्स ने 2019 में 137 देशों की सेनाओं का ब्योरा जारी किया है। इसके अनुसार अमेरिका प्रतिद्वंदी देश ईरान से बहुत आगे है।
ग्लोबल फायर पॉवर रैंकिंग
अमेरिका ईरान
1 14
कुल आबादी
अमेरिका ईरान
329256465 83024745
युद्धक सैनिक
अमेरिका ईरान
1281900 523000
रिजर्व सैनिक
अमेरिका ईरान
860000 350000
रक्षा बजट (डॉलर)
अमेरिका ईरान
716000000000 6300000000
विदेशी मुद्रा भंडार
अमेरिका ईरान
123300000000 120600000000
कुल विमान
अमेरिका ईरान
13398 509
युद्धक विमान
अमेरिका ईरान
2362 142
हमलावर विमान
अमेरिका ईरान
2831 165
परिवहन विमान
अमेरिका ईरान
1153 89
प्रशिक्षण विमान
अमेरिका ईरान
2853 104
हेलीकॉप्टर
अमेरिका ईरान
5760 126
हमलावर हेलीकॉप्टर
अमेरिका ईरान
971 12
कुल एयरपोर्ट
अमेरिका ईरान
13513 319
कुल टैंक
अमेरिका ईरान
6287 1634
युद्धक वाहन
अमेरिका ईरान
39223 2345
आटोमेटिक तोप
अमेरिका ईरान
992 570
लंबी दूरी तक मार करने वाले तोप
अमेरिका ईरान
864 2128
रॉकेट लॉन्चर
अमेरिका ईरान
1056 1900
नौसैनिक साजो-सामान
अमेरिका ईरान
415 398
विमानवाहक पोत
अमेरिका ईरान
24 0
पनडुब्बी
अमेरिका ईरान
68 34
फ्रिगेट्स पोत
अमेरिका ईरान
22 6
विध्वसंक पोत
अमेरिका ईरान
68 0