Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Tesla’s new CFO Indian Vaibhav Taneja : Tesla के नए CFO भारतवंशी Vaibhav Taneja बनाए गए, निभाएंगे ये जिम्मेदारी

Tesla’s new CFO Indian Vaibhav Taneja : Tesla के नए CFO भारतवंशी Vaibhav Taneja बनाए गए, निभाएंगे ये जिम्मेदारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tesla’s new CFO Indian Vaibhav Taneja : दुनिया के कदमताल में भारतवंशी विकास हर हिस्से में कदम से कदम मिलाकर चल रहे है। तमाम प्रतिभाशाली भारतवंशियों में एक नाम और जुड़ गया है। ये नाम है भारतवंशी वैभव तनेजा का। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला में वैभव तनेजा को सीएफओ यानी मुख्य वित्तीय अधिकारी की जिम्मेदारी निभाने के लिए नामित किया गया है। वे अमेरिका की इस कंपनी के सीएफओ बनने जा रहे हैं। इसकी सोमवार को घोषणा कर दी गई।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

वैभव Zachary Kirkhor के पद से हटने के बाद सीएफओ की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। कंपनी फाइलिंग में, ऑटोमेकर ने Zachary Kirkhor के 13 साल के कार्यकाल को बताते हुए कहा कि वर्ष कें अंत तक वे टेस्ला की सेवा करना जारी रखेंगे। कंपनी ने आगे कहा कि वो Zachary Kirkhor के महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद देती है।

बता दें कि भारतीय मूल के वैभव तनेजा मार्च 2019 से टेस्ला के सीएओ के रूप में कार्यरत हैं। वे मई 2018 से कंपनी के कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में भी काम कर रहे हैं. तनेजा ने फरवरी 2017 और मई 2018 के बीच कंपनी में असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में काम किया है। इससे पहले वे जुलाई 1999 और मार्च 2016 के बीच भारत और अमेरिका में प्राइस वाटर हाउस कूपर्स में कार्यरत थे

Advertisement