मुंबई: इस समय देश में कई ऐसे मामले मामले सामने आ रहे हैं जो कि काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं और हाल ही में यूपी के हाथरस में दलित युवती की हत्या और उसके साथ हुए कथित गैंगरेप के मामले ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। बता दें कि इस मामले में हिंदी फिल्मों के सितारे भी किसी तरह से चुप नहीं रहे हैं और लगातार अपनी बात कहते हुए आवाज उठा रहे हैं।
इस बीच केस में एक नया बयान सामने आया है जो कि एक आरोपी युवक के द्वारा दिया गया है। उसका कहना है कि युवती की हत्या उनकी मां और भाई ने मिलकर की थी। जैसे ही ये बयान सामने आया.. हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने इस पर रिएक्ट किया है।
उन्होने इस बयान पर पूरी तरह से नाराजगी जताई है। इस आरोपी ने जेल से एक पत्र लिखा है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि वो पूरी तरह से निर्दोष है वो पीड़िता का अच्छा दोस्त था। उसको इस मामले में फंसाया गया है।
The Hathras accused is now claiming that the girl was tortured n killed by her own mother n brother How does he know Did he see them killing her If he did why didn’t he report it to the police Only a total bigot who is a total idiot too can give any credence to this claim
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) October 9, 2020
पढ़ें :- सुशांत सिंह की लिखी चिट्ठी हुई वायरल, पहले की कहा था- मैं खुश नहीं हूं, मैं जैसा हूं ...
हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पत्र प्राप्त होने की पुष्टि की। इस पर जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- हाथरस का आरोपी एक बड़ा दावा करते हुए कह रहा है कि लड़की को उसके ही मां और भाई ने तड़पा-तड़पा कर मारा था। ये बात उसको कैसे पता, क्या वो उनको मारते हुए देख रहा था? ये सब अगर उसने नहीं किया है तो पुलिस को इस बात की जानकारी कयों नहीं दी? इस बयान पर तो शायद कोई बेवकूफ ही भरोसा करेगा।’