HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. भारत के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलता है बेहतीरन खाना

भारत के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलता है बेहतीरन खाना

आज हम आपको ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जिन पर बेहद स्वादिष्ट भोजन मिलता है. अगर आप कभी भी स्टेशन पर जाते हैं तो इनका मजा जरूर लिजिएगा। हमारे देश की तरक्की में अगर किसी का सबसे बड हाथ है

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आज हम आपको ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जिन पर बेहद स्वादिष्ट भोजन मिलता है. अगर आप कभी भी स्टेशन पर जाते हैं तो इनका मजा जरूर लिजिएगा। हमारे देश की तरक्की में अगर किसी का सबसे बड हाथ है तो वह रेलवे का कहा जा सकता है. ट्रेन में सफर का अपना ही मजा होता है क्योंकि यह देश के एक राज्य को दूसरे राज्य से जोडता है और इसी बीच अगर किसी चीज में इस से भी अधिक मजा आता है तो वो है रेलवे स्टेशन पर खाना खाने का।

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

कालीकट स्टेशन

कोझीकोड हलवा–आपको बता दे की केरल का कालीकट स्टेशन पर मिलने वाला कोझीकोडहलवा बहुत फेमस और स्वादिष्ट होता है. तो अब अगर आप का कभी भी केरल या कालीकट स्टेशन जाने का प्लान बने तो वहाँ ये हलवा जरूर ट्राई करिएगा।

हावडा स्टेशन

चिकन कटलेट–यह स्टेशन कोलकाता में पडता है अगर आप इस स्टेशन से सफर कर रहे हैं और नॉनवेज के शौकीन है तो यहाँ के मशहूर चिकन कटलेट का लुफ्त उठाना ना भुले।

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका

पलक्कड स्टेशन

पाझम पूरी – यह केरल का एक और मशहूर रेलवे स्टेशन है जहा आपको अपनी जिंदगी की सबसे स्वादिष्ट पाझम पूरी खाना का मौका मिलेगा. और यह पूरी मिस भी ना करे क्योंकि ऐसी टेस्टीडिश शायद ही आपको फिर कभी खाने को मिले।

टूंडला स्टेशन

आलू टिक्की – आप ने आलू टिक्की तो लगभग हर जगह की खाई होगी लेकिन हम शर्त लगा सकते हैं की आपने कभी भी टूंडला स्टेशन पर मिलने वाली आलू टिक्की जैसी कभी नहीं खाई होगी।

आबूरोड स्टेशन

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

रबडी– ठंडी मलाई और एक दम मोटी रबडी का मेल आपको जो आबूरोड स्टेशन पर खाने को मिलेगा वो शायद ही कही ओर मिले।

रतलाम स्टेशन

पोहा यहां का सबसे बेहतरीन डिस है। लोग इसको काफी पसंद करते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...