जालौन। उरई के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को रविवार दोपहर सरेराह दो युवतियों ने जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवतियों ने अनुज मिश्रा को चप्पलों से भी पिटा। इस दौरान इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। ये वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया हुआ है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पिटने वाली युवतियों का आरोप है कि अनुज मिश्रा उनको फोनकर अश्लील बातें करते थे। विरोध करने पर धमकी देते थे। सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हो रही पिटाई से वहां हड़कंप मच गया पर किसी ने भी बीच-बचाव करने की जुर्रत न की। खुद जिलाध्यक्ष युवतियों के हाथ पैर पकड़ कर माफी मांगते रहे पर दोनों ने उनको नहीं छोड़ा।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा का कहना है कि मैं षडयंत्र का शिकार हुआ हूं। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।