गोंडा: जिले के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कोरका गांव में शनिवार को पति पत्नी के बीच हुई घरेलू विवाद एवं मारपीट में पूरन यादव ने अपनी पत्नी कविता देवी को लाठी से मार कर सर फाड़ दिया। इस संबंध में कविता देवी ने बताया कि मेरा पति गांव घर में मजदूरी करता है लॉक डाउन हो जाने की वजह से मजदूरी बंद हो गई है । पति के द्वारा दिन भर मजदूरी करने के बाद ही दो वक्त की रोटी चलती थी।
इस कारण वह कविता से अपने मायके से राशि मांगने के लिए दबाव डाल रहा था। रात्रि में खाना नहीं बनाने के कारण दोनों के बीच कहासुनी हो गई तथा बात इस कदर बढ़ी कि उसने लाठी उठाकर सर पर प्रहार कर दिया। घर में पत्नी की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मारपीट की सूचना मिलते ही कविता देवी के मायके से उसका भाई लक्ष्मण यादव केरवार ग्राम निवासी कोरका गांव पहुंचकर अपनी बहन को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा ले आए जहां चिकित्सक डाक्टर आरके पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार कर दवा देकर घर भेज दिया गया। हालांकि अब तक कविता ने अपने पति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है।