टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हालांकि उन्हें फैंस का दीवानापन भी खूब देखने को मिल रहा है। दरअसल, टाइगर श्रॉफ फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उनकी एक फैन उन्हें देखकर बेहोश ही हो गई। टाइगर और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) मुंबई के इवेंट में प्रमोशन के लिए गए थे।
मुंबई: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। हालांकि उन्हें फैंस का दीवानापन भी खूब देखने को मिल रहा है। दरअसल, टाइगर श्रॉफ फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे जहां उनकी एक फैन उन्हें देखकर बेहोश ही हो गई। टाइगर और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) मुंबई के इवेंट में प्रमोशन के लिए गए थे।
इस इवेंट में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक दीवानी उन्हें साक्षात अपने सामने देखकर बेहोश हो गई। इसके बाद इवेंट की टीम के लोगों ने उसे संभाला। फिर टाइगर ने भी फैन को स्टेज पर बुलाकर उसे गले लगाया और उससे बात की।
इस मौके का सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी (Celebrity photographer Viral Bhayani) ने शेयर किया है। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ के बीच में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फीमेल फैन बेहोशी जैसी हालत में खड़ी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- झूठ का पुतला है वो... मैंने अपना खून दिया उसे मै हर कोर्ट में जाउंगी..., राखी ने पति को लेकर दिया बड़ा बयान
उसके आसपास कुछ बाउंसर्स नजर आ रही हैं। उन्होंने फैन को थामा हुआ है और उसे पानी पिलाने की कोशिश करती दिख रही हैं। ये फैन अपनी खराब हालत के बावजूद टाइगर श्रॉफ संग एक मुलाकात की डिमांड के इशारे कर रही हैं। इसके बाद उस फैन को फिल्म से जुड़े क्रू और बाउंसर्स स्टेज तक टाइगर श्रॉफ के पास लेकर जाते हैं। टाइगर उन्हें देखते हैं गले से लगा लेते हैं. यह देखकर वहां मौजूद फैंस एक्टर को चीयर करने लगते हैं. वैसे वीडियो के कमेंट सेक्शन में इस लड़की के मजे भी लिए जा रहे हैं।