1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup 2021 खत्म होते ही मशहूर क्रिकेटर ने की सगाई, समंदर के बीच पर रोमांटिक हुए सैम और सारा

T20 World Cup 2021 खत्म होते ही मशहूर क्रिकेटर ने की सगाई, समंदर के बीच पर रोमांटिक हुए सैम और सारा

T20 विश्व कप 2021 समाप्त हो चुका है तथा इसके कुछ दिन पश्चात् ही इंग्लिश क्रिकेटर सैम बिलिंग्‍स ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा केंटले से सगाई कर ली है। बिलिंग्‍स न्‍यूजीलैंड के खिलाफ T20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली इंग्लिश टीम का भाग थे। बिलिंग्‍स की मंगेतर सारा टेनिस प्लेयर हैं, जिन्‍होंने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं। वह साइकोलॉजी से ग्रेजुएट भी हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sam Billings and Sarah Kentley Engaged : T20 विश्व कप 2021 समाप्त (T20 World Cup 2021) हो चुका है तथा इसके कुछ दिन पश्चात् ही इंग्लिश क्रिकेटर सैम बिलिंग्‍स (Sam Billings) ने अपनी गर्लफ्रेंड सारा केंटले (Sarah Kentley) से सगाई कर ली है। बिलिंग्‍स न्‍यूजीलैंड (billings new zealand) के खिलाफ T20 विश्व कप (T20 World Cup) का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली इंग्लिश टीम का भाग थे। बिलिंग्‍स की मंगेतर सारा टेनिस प्लेयर (fiancee sara tennis player) हैं, जिन्‍होंने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं। इतना ही नहीं वह साइकोलॉजी से ग्रेजुएट भी हैं।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

आपको बता दें, सैम बिलिंग्‍स (Sam Billings) एवं सारा केंटले ने समंदर के बीच मालदीव में सगाई की। बिलिंग्‍स ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज साझा की, जिसमें सारा इंगेजमेंट रिंग पहने हुए दिखाई दे रही है।

इसके साथ ही उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा कि होने वाली मिसेज बी। दुनिया का सबसे खुशकिस्‍मत शख्‍स। T20 विश्व कप में बिलिंग्‍स के परफॉमेन्स की बात करें तो उन्‍हें सिर्फ एक मैच ही खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। हालांकि न्‍यूजीलैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबले में उन्‍हें बल्‍लेबाजी का ही अवसर नहीं प्राप्त हो पाया।

टूर्नामेंट से पहले खेले गए 2 वार्म अप मैच में उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के विरुद्ध नाबाद 27 रन बनाए थे, जबकि भारत के विरुद्ध उन्‍हें बल्‍लेबाजी का अवसर नहीं प्राप्त हो पाया था। बिलिंग्‍स ने इंग्‍लैंड के लिए 25 वनडे तथा 33 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम 607 वनडे रन एवं 417 टी20 रन है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...