मुंबई। लंबे चौड़े प्रमोशन के बाद आज बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने बाद से दर्शक ये जानने के लिए काफी उत्सुक थे कि आखिर में फिल्म में किस अंधविश्वास की बात कर पूरा क्रिकेट टीम परेशान हुआ करता था। यह फिल्म अनुजा चौहान की बुक ‘द जोया फैक्टर’ से आधारित है। आइये जानते फिल्म के रेव्यू को लेकर लोगों का क्या कहना है।
एक्टर दुलकर सलमान और सोनम कपूर की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ ने देश- दुनिया में पल रहे अंधविश्वास जैसे मुद्दे को बड़े ही रोमांटिक- स्पोर्ट्स ड्रामा के रूप में उठाया है।। फिल्म के देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म पहले ही वीक में 100 करोड़ की कमाई कर लेगी, वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म विषय न होने से यह फिल्म दर्शकों का काफी निराश कर रही है। आइये जानते हैं क्या है इस फिल्म को लेकर दर्शकों के रिएक्शन।
बता दें कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ की खूब तारीफ की है। कई लोगों ने लिखा कि ये फिल्म हिट करार दी जा चुकीं ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘छिछोरे’ को टक्कर दे सकती है। सोशल मीडिया से लेकर क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की है।
#TheZoyaFactorReview – Movie itself need a Lucky Charm to get good numbers on #BoxOffice, and @sonamakapoor herself can’t help, Nothing special which can help #TheZoyaFactor to fight with #DreamGirl and #Chhichhore which is already doing good on #BoxOffice. .. 1 of 2 pic.twitter.com/KlAyBDz3ka
— Rakesh Sharma (@therakeshtalks) September 19, 2019
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश स्थापना दिवसः पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ से लेकर कई नेताओं ने दी बधाई
Quick Review: So far #TheZoyaFactor is going on an average mode. Few scenes will tickle your funny bone. And yes, there are lot of predicted scenes. Full review will be out soon.@dulQuer @sonamakapoor #TheZoyaFactorReview @foxstarhindi @FoxStudiosIndia
— Sourabh Das (@sourabhdas90) September 19, 2019
#TheZoyaFactor is such a fun film ! Hilarious one-liners &some rib-tickling performances from the cast .Special shout out to the director Abhishek Sharma for his “last supper” &“ life is a circus” references & for making such a clever romantic comedy.
पढ़ें :- किसान आंदोलनः किसानों की ट्रैक्टर रैली को हर झंडी, पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश
— Rudrani Chattoraj (@rudrani_rudz) September 19, 2019
What works for #thezoyafactor is #DulquerSalmaan and his effortless charm. He is smooth, strong dialogue delivery, paired with #SonamKapoor's quirk and zest.@dulQuer as #NikhilKhoda is lovely, and @sonamakapoor capitalises on this #luckycharm! #TheZoyaFactorReview @Dulquer_FC pic.twitter.com/fueoT3gWgK
— Ankita Bhalla (@ankitabhalla28) September 19, 2019