पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां से हमेशा फनी वीडियो आते रहते हैं। यहां की जनता अलग अलग सिचूऐशन में कुछ ऐसा रिएक्ट कर जाती है कि लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। अब हाल ही में वायरल हो रहे इन वीडियोज़ को ही ले लीजिए। दरअसल ये सभी वीडियो पाकिस्तान की पहली मेट्रो ट्रेन के हैं। दरअसल बीते सप्ताह लाहौर शहर में 27 किलोमीटर लंबी 26 स्टेशन वाली ‘ऑरेंज लाइन’ डली। ऐसे में इसके बाद वहां कुछ ऐसे नजारे देखने मिले कि आपका हंस हंस के पेट दुखने लगेगा।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक अंकल अपने बच्चे को मेट्रो के अंदर खेल खिलवा रहे हैं। इस वीडियो को @DanyalGilani नाम के एक यूजर ने साझा किया है। वह वीडियो के साथ कैप्शन में लिखते है ‘लाहौर की ऑरेंज लाइन मेट्रो जनता को मनोरंजन के नए अवसर दे रही है।’ यह वीडीओ सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक पाकिस्तानी बच्चे ने मेट्रो को अपने मोहल्ले का गार्डन समझ लिया है। वह मेट्रो में लगे हैन्डल पर झूला झूल रहा है। ये नजारा देखने में बहुत ही फनी है। वैसे जहां एक तरफ लोग इस तरह के वीडियोज़ का मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जो इनके सपोर्ट में बोल रहे हैं। जैसे एक शख्स कहता है कि इस वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है। अंकल बस बच्चे को मजे करा रहे हैं।
वैसे कुछ लोगों ने ये नजारे देख ये भी कहा कि पाकिस्तान के बच्चों को मेट्रो की नहीं शिक्षा की जरूरत है। बताते चलें कि लहरों में बनी इस मेट्रो लाइन को चीन की सहायता से बनाया गया है। चलिए अब आपको मेट्रो के अंदर का एक और नजारा दिखते हैं।
मजा आया? चलिए अब एक और नायाब वीडियो देखिए।
वैसे इन वीडियो को देख आपको क्या लगता है पाकिस्तान में मेट्रो स्टार्ट करना सही डीसीजन था?