HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने लगाई इंग्लैंड की टीम को लताड़, जानिए क्या रही वजह

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने लगाई इंग्लैंड की टीम को लताड़, जानिए क्या रही वजह

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंग्लैंड की टीम की आलोचना की है, क्योंकि मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जीतने के लिए कोई इरादा जाहिर नहीं किया।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इंग्लैंड की टीम की आलोचना की है, क्योंकि मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को जीतने के लिए कोई इरादा जाहिर नहीं किया। वसीम जाफर इस बात से भी दुखी है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी और रन प्रति ओवर भी ज्यादा नहीं था, बावजूद इसके मेजबान टीम ड्रॉ के लिए खेली।

पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! ICC ने शाहीन समेत तीन प्लेयर्स पर लिया बड़ा एक्शन

दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश में धुल गया था और मैच के आखिरी दिन ऐसा प्रतीत हुआ कि मैच किसी न किसी नतीजे पर पहुंच सकता है, लेकिन दिन के आखिरी में नतीजा ड्रॉ के रूप में निकला। अगर इंग्लैंड की टीम अपने इरादे जीत के लिए दिखाती तो शायद परिणाम संभव भी हो पाता, क्योंकि टीम को 75 ओवरों में जीत के लिए 273 रन का लक्ष्य मिला था, जिसको हासिल करना टीम ने जरूरी नहीं समझा।

पढ़ें :- ऋषभ पंत की जान बचाने वाला युवक खुद जूझ रहा मौत से, इस गम में खाया जहर

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...