मुंबई: शाहरुख खान अक्सर ट्विटर अपने फैंस से बातें करते रहते हैं और कुछ समय पहले भी उन्होने ASK SRK के माध्यम से फैंस से बात की थी। ये सेशन हाल ही में फिर से देखने को मिला जब मजेदार सवालों के बीच शाहरुख खान के जवाब ने फैंस के दिल जीत लिए।
आपको बता दें, कि शाहरुख खान को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है और हाल ही में उनकी सबसे शानदार फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे किए हैं।
इस पर एक फैन ने वीडियो के माध्यम से शाहरुख खान को खुश कर दिया। दरअसल एस फैन ने डीडीएलजे मशहूर गाने.. ‘जरा सा झूम लूं मैं’ का इंडोनेशियन वर्जन साझा किया था जो कि काफी बेहतरीन है।
How sweet is this thank you https://t.co/TXgwElb8YE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
पढ़ें :- Kashmira shah ने शेयर किया Transformations video, हॉट लुक ने मचाया तहलका
इस वीडियो को साझ करते हुए इस यूजर ने अपनी राय देने के लिए शाहरुख खान से कहा था। शाहरुख खान ने जैसे ही ये वीडियो देखा तो इस पर रिएक्ट किया है। उन्होने लिखा.. ‘यह कितना प्यारा है। थैंक यू।’ आप भी अगर इस वीडियो को देखोगे तो निश्चित ही विदेशी राज और सिमरन के फैन हो जाओगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इस समय किसी फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर चर्चा में नहीं है।