1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री को फिर लगा गहरा सदमा, फेमस पंजाबी सिंगर का बीमारी के चलते हुआ निधन

इंडस्ट्री को फिर लगा गहरा सदमा, फेमस पंजाबी सिंगर का बीमारी के चलते हुआ निधन

फेमस पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा (Gurmeet Bawa) का रविवार, 21 नवंबर यानी आज देहांत हो गया। वह काफी वक़्त से बीमार चल रही थीं। शनिवार रात को गुरमीत बावा की सेहत अधिक बिगड़ने के पश्चात् उन्हें अमृतसर के हॉस्पिटल (Hospitals in Amritsar) में एडमिट करवाया गया था। हॉस्पिटल में 77 वर्ष की गुरमीत ने अपनी अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार (Funeral Monday) को किया जाएगा।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Punjabi folk singer Gurmeet Bawa passes away: फेमस पंजाबी लोक गायिका गुरमीत बावा (Gurmeet Bawa) का रविवार, 21 नवंबर यानी आज देहांत हो गया। वह काफी वक़्त से बीमार चल रही थीं। शनिवार रात को गुरमीत बावा की सेहत अधिक बिगड़ने के पश्चात् उन्हें अमृतसर के हॉस्पिटल (Hospitals in Amritsar) में एडमिट करवाया गया था। हॉस्पिटल में 77 वर्ष की गुरमीत ने अपनी अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सोमवार (Funeral Monday) को किया जाएगा।

पढ़ें :- फिल्म 'द फैमिली स्टार' का ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर की जोड़ी लगी बेहद चटपटी

गुरमीत बावा (Gurmeet Bawa) के देहांत से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरमीत बावा (Gurmeet Bawa) का पंजाबी लोक गायन में 45 सेकेंड की हेक का रिकॉर्ड था। गुरमीत ने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान अपने करियर में हासिल किए थे। वह ‘जुगनी’ सांग वाले गायकों में से एक थीं। साथ ही गुरमीत बावा पहली पंजाबी महिला गायिका थीं, जिन्होंने दूरदर्शन पर गाने गाए थे।

1991 में पंजाब की सरकार ने उन्हें केंद्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके अतिरिक्त उन्हें पंजाब नाटक अकादमी से संगीत पुरस्कार, मध्यप्रदेश की सरकार से राष्ट्रीय देवी अहिल्या अवॉर्ड एवं पंजाबी लैंग्वेज डिपार्टमेंट से शिरोमणि गायिका पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। गुरमीत बावा का यूं जाना संगीत जगह के लिए बड़ी क्षति है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...