1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहार में खत्म हुआ लॉकडाउन, नीतीश सरकार ने लिया फैसला

बिहार में खत्म हुआ लॉकडाउन, नीतीश सरकार ने लिया फैसला

बिहार की नीतीश सरकार ने कोरोना महामरी को लेकर राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। हालांकि, अभी रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, लॉकडान से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। अतः लॉकडाउन खत्म किया जाता है, लेकिन शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार की नीतीश सरकार ने कोरोना महामरी को लेकर राज्य में लगाए गए लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। हालांकि, अभी रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, लॉकडान से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। अतः लॉकडाउन खत्म किया जाता है, लेकिन शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।

पढ़ें :- हम लोगों का गठबंधन मजबूत है, बिहार में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे: तेजस्वी यादव

50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय शाम बजे तक खुलेंगे। दुकानें शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि, ‘ऑनलाइन शिक्षण कार्य किए जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अब भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।’

बता दें कि, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चार मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में प्रदेश में पांच मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कब होगी वोटिंग, जानिए
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...