1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ, वीडियो जारी कर BJP ने केजरीवाल सरकार पर लगाया आरोप

नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ, वीडियो जारी कर BJP ने केजरीवाल सरकार पर लगाया आरोप

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी  (Aam Aadmi Party) और भाजपा (BJP) आमने-सामने हैं। BJP  की तरफ से हर दिन इस मामले को लेकर हमले बोले जा रहे हैं। इस बीच BJP ने एक वीडियो जारी किया है, जिसको उनकी तरफ से ‘स्टिंग आपरेशन‘ बताया गया है। इसके जरिए BJP आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी  (Aam Aadmi Party) और भाजपा (BJP) आमने-सामने हैं। BJP  की तरफ से हर दिन इस मामले को लेकर हमले बोले जा रहे हैं। इस बीच BJP ने एक वीडियो जारी किया है, जिसको उनकी तरफ से ‘स्टिंग आपरेशन‘ बताया गया है। इसके जरिए BJP आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि, आज इस प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं, उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है। अरविंद केजरीवाल जी (Arvind Kejriwal) जब मुख्यमंत्री बने थें तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉडिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे। चौथी बड़ी बात ये है कि पूरे मामले में व्हाइट मनी को ब्लैक मनी में कनवर्ट करके केजरीवाल और सिसोदिया जी तक पैसा पहुंचाया जाता था।

उन्होंने आरोप लगाया कि, दूसरी बात ये है कि उन्होंने अपना कमीशन रख लिया और उसके बाद दिल्ली की जनता के साथ जो करना है करो, ये छूट ठेकेदारों को, अपने मित्रों को केजरीवाल और सिसोदिया ने दिया।

तीसरी बात ये है कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुला-बुला कर ठेके दिए गए। इसके साथ ही प्रेसवार्ता में संबित पात्र ने कहा कि, नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है। पहली बात ये है कि 80 प्रतिशत का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाला।

 

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...