1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. देशी गर्ल ने VIDEO शेयर कर बताया फटा-फट मेकअप का तरीका, अपने देखा क्या …

देशी गर्ल ने VIDEO शेयर कर बताया फटा-फट मेकअप का तरीका, अपने देखा क्या …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: देशी गर्ल का नाम सुनते ही सबके मन में बस एक ही नाम आता है वो है प्रियंका चोपड़ा इनकी ब्यूटी के दीवाने देश ही नहीं बल्कि पूरी दिउनिया में देखे जा सकतें हैं। हर कोई कंगना जैसी ब्यूटी पाना चाहता है फिर वो नेचरल हो या  मेकअप वाली।

पढ़ें :- Chemical Free Moisturizer Cream at Home: मार्केट के महंगे और केमिकल वाले नहीं बल्कि घर मे बनाएं नेचुरल और केमिकल फ्री मॉस्चराइजर क्रीम

आपको बता दें अगर आप प्रियंका जैसी ब्यूटी पाना चाहतीं हैं तो प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो फटा फट मेकअप का तरीका बता रहीं हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ मेकअप टिप्स दिए हैं।  उन्होंने लिखा, ‘हो सकता है कि मेरे पास घर की ग्लैम रूटीन में फिजूल खर्च न हो, लेकिन इसने मेरे लिए बहुत काम किया है’ प्रियंका ने बताया मेकअप करने से पहले अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें।

प्रियंका बे बताया, मैं दिनभर कई लोगों के साथ काम करती हूं, ऐसे में मेकअप करने का ज्यादा समय नहीं मिलता है।  ऐसे में आप एक फाउंडेशन का इस्तेमाल करें और थोड़ा था आंखों के नीचे लगाए, जिससे आपके डार्क सर्कल कवर हो जाएं।  इसके बाद अपनी नाक, माथे और गाल  और गर्दन पर फेस पाउडर का इस्तेमाल करते हुए बेस बना लें।

अब चेहरे के नया लुक देने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करें, किसी ब्रश की मदद से इसे गाल पर लगाएं। आंखों को खूबरसूरत बनाने के लिए मश्कारा का इस्तेमाल करें। इसके बाद आइब्रो पेंसिल से अपनी आइब्रो को शेप दें। अब अपने लिप्स पर आप लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

मेकअप हो जाने के बाद, आप बालों का बन बना लें और हेयर स्प्रे करें। लास्ट में इयरिंग पहनना न भूलें, ये आपके लुक को कंप्लीट टच देगा।

पढ़ें :- Beautiful and Stylish Hair: बालों को सुंदर और स्टाईलिश दिखाने के चक्कर में क्या आप भी तो नहीं कर रही ये गलतियां

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...