1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीबीआई के नए निदेशक के नाम पर लग सकती है आज मुहर, पीएम मोदी करेंगे बैठक

सीबीआई के नए निदेशक के नाम पर लग सकती है आज मुहर, पीएम मोदी करेंगे बैठक

सीबीआई के अगले चीफ के नामों की की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इसको लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज एक हाई प्रोफाइल कमेटी सीबीआई के अगले चीफ के नाम पर मुहर लगा सकती है। पीएम मोदी के अलावा इस समिति में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी होंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सीबीआई के अगले चीफ के नामों की की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। इसको लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज एक हाई प्रोफाइल कमेटी सीबीआई के अगले चीफ के नाम पर मुहर लगा सकती है। पीएम मोदी के अलावा इस समिति में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी होंगे।

पढ़ें :- बसपा ने रायबरेली सहित तीन लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार,जानें कौन कहां से है मैदान में

बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे इस पर मुहर लग सक सकती है। खबरों के मुताबिक, 1984-1985 और 1986 बैच के आईपीएस अधिकारियों के नाम पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, राकेश अस्थाना, वाईसी मोदी और सुबोध जायसवाल का नाम अगले सीबीआई निदेशक के तौर पर सबसे आगे चल रहा है।

कुल मिलाकर 198 से 1987 बैच के 100 आईपीएस अधिकारियों के नाम पर कमेटी विचार करेगी। नियमों के मुताबिक, वरिष्ठता, भ्रष्टाचार विरोधी मामलों की जांच में अनुभव और सत्यनिष्ठा के आधार पर कमेटी सीबीआई के अगले निदेशक का चुनाव करेगी।

सीबीआई निदेशक के तौर पर अधिकारी का कार्यकाल पदभार संभालने के बाद दो साल से कम नहीं होगा। दो साल पूरे करने के बाद इसी साल फरवरी में आरके शुक्ला सीबीआई डायरेक्टर पद से रिटायर हो गए थे। फिलहाल सीबीआई में अडिश्नल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा ही निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- यूपी के आठ जिलों में 26 अप्रैल को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, शराब की दुकानें रहेगी बंद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...