1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कायस्थों को ओबीसी में शामिल करने की चर्चा पर समाज के लोगों ने किया विरोध

कायस्थों को ओबीसी में शामिल करने की चर्चा पर समाज के लोगों ने किया विरोध

आरक्षण को लेकर कुछ लोग मुखर होकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। इसके विपरित कुछ ऐसा नजारा लखनऊ में देखने को मिला, जहां कुछ युवा अपने सामाज को ओबीसी में शामिल किए जाने की चर्चाओं के बाद विरोध शुरू कर दिए हैं। उनका कहना है कि उनके समाज को जनरल कैटगरी में ही रखा जाए। दरअसल, कायस्थ समाज को ओबीसी में शमिल किए जाने की चर्चाएं तेज हो गयीं हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। आरक्षण को लेकर कुछ लोग मुखर होकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। इसके विपरित कुछ ऐसा नजारा लखनऊ में देखने को मिला, जहां कुछ युवा अपने सामाज को ओबीसी में शामिल किए जाने की चर्चाओं के बाद विरोध शुरू कर दिए हैं। उनका कहना है कि उनके समाज को जनरल कैटगरी में ही रखा जाए। दरअसल, कायस्थ समाज को ओबीसी में शमिल किए जाने की चर्चाएं तेज हो गयीं हैं।

पढ़ें :- SC और EC  ‘सूरत’ की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर षड्यंत्रकारियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दे : अखिलेश यादव

इसको लेकर रविवार राजधानी लखनऊ में एक संगठन के लोगों ने इसका विरोध किया। इसके साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें उन्होंने कहा कि कायस्था समाज को ओबीसी में न रखा जाए। राजधानी लखनऊ में रत्नेश श्रीवास्तव ने कहा कि उनके समाज को ओबीसी में किए जाने की चर्चा है। रत्नेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि उनके सामाज को ओबीसी में न किया जाए।

कार्यक्रम का सफल संयोजन लखनऊ में लकी सिन्हा, सौरभ श्रीवास्तव और नोएडा में सुशील श्रीवास्तव और आदित्य सक्सेना ने किया। लकी सिन्हा ने कहा कि जल्द ही कायस्थ समाज को ओबीसी में रखने के प्रस्ताव का प्रतिरोध अब सोशल मीडिया और धरातल दोनो जगह तेज होगा। नोएडा में हुए कार्यक्रम में कायस्थ खबर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर ने कहा कि सरकार का कायस्थों को ओबीसी आरक्षण में रखने की सोच समाज को गढ्ढे में गेरेने जैसा है और हम सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हैं। कायस्थ समाज भाजपा का परंपरागत वोटर है इसलिए सरकार अपने वोट को नाराज ना करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...