1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BIRTHDAY SPECIAL: वेस्टइंडिज में जन्मा वो खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए खेल गया सैकड़ो इंटरनेशनल मैच

BIRTHDAY SPECIAL: वेस्टइंडिज में जन्मा वो खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए खेल गया सैकड़ो इंटरनेशनल मैच

कई ऐसे खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेले हैं, जिनका जन्म भारत के बाहर हुआ है। ऐसे एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों खिलाड़ी हैं, लेकिन एक ही ऐसा खिलाड़ी है, जिसने टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय आलराउंडर रोबिन सिंह हैं, जो आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कई ऐसे खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेले हैं, जिनका जन्म भारत(INDIA) के बाहर हुआ है। ऐसे एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों खिलाड़ी हैं, लेकिन एक ही ऐसा खिलाड़ी है, जिसने टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय आलराउंडर रोबिन सिंह हैं, जो आज अपना 58वां जन्मदिन(BIRTHDAY) मना रहे हैं। रोबिन का जन्म आज ही के दिन 1963 में त्रिनिदाद में हुआ था।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

तमिलनाडु के पूर्व भारतीय आलराउंडर ने 1989 और 2001 के बीच एक अंतरराष्ट्रीय करियर में एक टेस्ट और 136 एकदिवसीय मैच खेले। रोबिन सिंह(ROBIN SINGH) ने 1989 में भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाई थी और इसके बाद से 2001 तक 136 एकदिवसीय मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया। वह एकमात्र टेस्ट मैच की दोनों पारियों में केवल 27 रन ही बना सके। वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक के साथ कुल 2336 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 69 विकेट भी लिए हैं। उनको दमदार फील्डिंग(FIELDING) के लिए जाना जाता था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...